मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरूजना में बीते करीब तीन माह से गांव के ही एक खाल में पास के बांध से मगरमच्छ आ घुसा. खाल में पानी अधिक होने की वजह से तीन माह से ये मगरमच्छ किसा को नहीं दिखा. जब गांव वालों ने खेत की सिंचाई के लिए खाल के पानी का उपयोग किया तो पानी कम होने की वजह से लगभग 8 फीट लंबा मगरमच्छ मुक्तिधाम की पुलिया के पास आ गया. इससे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा. एक दो बार तो अवसर ऐसा भी आया कि इस मगरमच्छ ने वन विभाग के वन कर्मी पर ही हमला कर दिया लेकिन बांस के डंडे और रस्सी के सहारे वन विभाग की टीम ने इस मगरमच्छ को पकड़कर चंबल नदी में छोड़ दिया.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2HnPVvN
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2HnPVvN
ConversionConversion EmoticonEmoticon