अंग्रेजी सीखने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते हैं. कभी किताबों का रट्टा मारते हैं तो कभी कोचिंग क्लास जॉइन करते हैं. लेकिन अब आपको इसकी जरूरत नहीं. आप अपने मोबाइल से ही अच्छी इंग्लिश सीख सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप फ्लूएंट इंग्लिश सीख सकते हैं. इस ऐप नाम है Hello English और यह हिन्दी, मलयाली, उड़िया, तमिल जैसे 22 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है. इसका मतलब किसी भी नेटिव लैंग्वेज को जानने वाला व्यक्ति इससे इंग्लिश सीख सकता है. इसमें 475 क्वेश्चन बैंक मिलेंगे. Hello English सबसे पहले आपके नॉलेज को टेस्ट करेगा और फिर उसके अकॉर्डिंग आपको बताएगा कि किस लेसन से आपको शुरुआत करनी है. अगर इंग्लिश वीक है तो पहले लेसन से शुरू करना होगा वहीं अगर आपको नॉलेज है तो आपको आगे के चैप्टर मिलेंगे. वीडियो में देखें कैसे आप इस ऐप से इंग्लिश सीख सकते हैं.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2CPsQ0T
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2CPsQ0T
ConversionConversion EmoticonEmoticon