VIDEO: WhatsApp Chat में ऐसे लगाएं रंग-बिरंगे Wallpaper

वॉट्सऐप हमारी लाइफ का इतना ज़रूरी हिस्सा बन गया है कि बातें करने के लिए हो ना हो हम चैटिंग में लगे रहते हैं. बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए WhatsApp भी अपनी ऐप में नए-नए फीचर्स पेश करता है. तो हैक्स क्वीन की इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसै आप अपने चैट को और इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं. यूज़र्स अपनी चैट के बैकग्राउंट को अपने हिसाब से चेंज या कलरफुल बना सकते हैं. इसके लिए आपको वीडियो में पूरा प्रोसेस दिया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ वॉलपेपर वॉट्सऐप खुद सजेस्ट करता है. इसके अलावा WhatsApp चैट के बैकग्राउंड में आप अपनी कोई फोटो भी लगा सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी http://bit.ly/2AtLoSr
Previous
Next Post »