पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता रमई राम ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को चुनौती दी है. वैशाली के भगवानपुर में उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान को हार का डर सता रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है. रमई राम ने रामविलास पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पासवान ने हार जाने के डर से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी छोड़ी है. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में यदि पासवान उम्मीदवार होते उन्हें वो हरा देते. उन्होंने पासवान के राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा पर भी सवाल खड़ा करते हुए जमकर प्रहार किया. रिपोर्ट- राजीव मोहनfrom Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2TcyFLA
ConversionConversion EmoticonEmoticon