मुंगेर में ताश खेलने को लेकर हुए मारपीट में देवर भाभी जख्मी हो गए हैं. घटना धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव की है. गांव मे आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जख्मी का इलाज धरहरा पीएचसी मे कराया जा रहा है. पीड़ित जीवन यादव ने बताया कि घर के बाहर मैदान मे ताश खेलने को लेकर गांव के अकबाल यादव से विवाद हो गया. इतने में अकबाल यादव एवं शक्ति यादव दोनों भाईयों ने मिलकर ईट मारकर जख्मी कर दिया. बीचबचाव करने आयी उसकी भाभी स्वीटी देवी के साथ भी दोनों भाईयों ने मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि मामले की जानकारी धरहरा थाना को सूचना दे दी गई है.from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2FDmJiR
ConversionConversion EmoticonEmoticon