जानिए ऐसे 5 फूड्स जिन्हें डायट में शामिल करने से हो सकता है किडनी स्टोन का खतरा

कहते हैं कि जिन लोगों को पथरी की समस्या होती है उन्हें अपनी डाइट में सोच समझकर चीजों को लेना चाहिए. जैसे टमाटर, बैंगन, अमरूद, अनार, जिन चीजों में बीज होते हैं, उन्हें खाने में नहीं शामिल करना चाहिए. पथरी का होने के कई कारण हो सकते हैं. पानी कम पीना, बीज वाली चीजें जैसे टमाटर और बैंगन का ज्यादा सेवन करना आदि. वैसे तो पथरी का एक ही घरेलू इलाज है और वो है पानी पीने की मात्रा को बढ़ा देना लेकिन ये कई लोगों में कारगर रहता है तो कई में नहीं भी.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2F6Uj04
Previous
Next Post »