विधायक ललन पासवान बोले- RLSP हमारी, बंगाल की खाड़ी में चले गए कुशवाहा

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के विधायक ललन पासवान ने एक बार फिर दावा किया है कि असली आरएलएसपी वे लोग हैं तथा जल्द ही चुनाव आयोग उन लोगों के पक्ष में फैसला देगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी बंगाल की खाड़ी में चले गए हैं तो उनके साथ जाना किसी विधायक या विधान पार्षद के लिए मुश्किल है. ललन पासवान ने रोहतास जिले के मुख्यालय सासाराम में बताया कि आरएलएसपी क्षेत्रीय दल है और उसके सभी विधायक और विधान पार्षद एनडीए में है. ऐसे में किसी के आने-जाने से संवैधानिक मान्यताओं पर कोई असर नहीं पड़ता है. लोकतंत्र संख्या बल का खेल है और संख्या बल उन लोगों के पास है. उन्होंने यह भी कहा कि कुशवाहा कभी नीतीश कुमार को बड़े भाई कहते थे. आज उन्हें बड़े भाई को नमस्ते कहने में शर्म आती है और भतीजे को प्रणाम कर रहे हैं.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2ERVGQu
Previous
Next Post »