पाँच में से तीन राज्यों के नतीजों ने कांग्रेस को 2019 में BJP से मुक़ाबले की ऊर्जा दे दी है. लेकिन इन नतीजों से कांग्रेस जितना खुश हो रही है क्या वाकई वो उसकी हक़दार है? जिन राज्यों में कांग्रेस ने BJP की सत्ता छीनी है उनमें से मध्य प्रदेश और राजस्थान में BJP ने जिस तरह से कांग्रेस को टक्कर दी, उससे BJP को अभी से चूका हुआ नहीं माना जा सकता. BJP के ख़िलाफ़ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी होने के बावजूद मध्य प्रदेश में जहाँ BJP वोट शेयर में कांग्रेस से मामूली रूप से आगे रही. वहीं राजस्थान में मामूली रूप से पीछे. यानी 2013 के वक़्त जब इन्हीं राज्यों में BJP की आहट का शंखनाद हो रहा था. 2018 में कांग्रेस के जयकारे में वो धमक नहीं है. लेकिन इतना जरूर हुआ है कि इन नतीजों ने प्राणहीन-सी दिखने वाली कांग्रेस में जान तो फूँक ही दिया है. हालाँकि सत्ता की महक मिलते ही जिस तरह कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है, वैसी कमजोरियों के रहते मिशन 2019 को कामयाब बनाना कांग्रेस के लिए बेहद कठिन है.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2BhdU9Q
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2BhdU9Q
ConversionConversion EmoticonEmoticon