चंट चाची से मिले जोधपुर के अशोक गहलोत जो पगड़ियां बनाते हैं

चंट चाची राजस्थान में हैं और जगह-जगह घूमकर नए-नए लोगों से मिल रही हैं. इस कड़ी में वो जा मिलीं जोधपुर के अशोक गहलोत से. अशोक गहलोत हजार से ज्यादा किस्म की पगड़ियां बनाते हैं. चुनाव के इस दौर में तो वो चुनावी पार्टियों की भी पगड़ियां बना रहे हैं. और हां, ये अशोक गहलोत शानदार डांसर भी हैं, तो चाची के साथ उन्होंने जमकर डंडिया डांस भी किया. जाते जाते उन्होंने चाची को जोधपुर के मशहूर मिर्ची बड़े भी खिलाए.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2DPAqcJ
Previous
Next Post »