दुनिया में पहली बार: 30km दूर बैठ कर डॉक्टर ने ऐसे की सर्जरी, देखें VIDEO

विश्व मे पहली बार डॉक्टर ने 30 कीमी दूर बैठकर रोबोटिक सर्जरी की. पेशेंट अहमदाबाद के एपेक्स हॉस्पिटल की केथलेब में था वहीं पद्मश्री डॉ. तेजस पटेल गांधीनर के अक्षरधाम मंदिर मे बैठकर कमांड दे रहे थे. 9.5 करोड की लागत से बनी इस रोबोटिक टेकनोलोजी से कोरोनरी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई. इस सर्जरी को देखने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी भी अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. सर्जरी के लिए जियो ने 100 MBPS की स्पीड दी जिसकी मदद से अक्षरधाम मंदिर में बैठे डॉ. तेजस पटेल ने कमांड दी. डॉ. तेजस पटेल ने अब तक 57 रोबोटिक सर्जरी की है लेकिन ऐसा पहली बार है कि वे 30 कीमी दूर बैठकर सर्जरी कर रहें हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Eh8HCH
Previous
Next Post »