VIDEO: धनतेरस और दीपावली पर्व पर रोशनी में गुलजार हुआ पटना सिटी

धनतेरस और दीपावली की तैयारियों को लेकर पूरा पटना सिटी दुल्हन की तरह सज गया है. सोमवार को धनतेरस पर्व के मौके पर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है, जहां खरीदारों और दुकानदारों से सड़क और चौराहे अटे पड़े हैं. धनतरेस पर्व की पूर्व संध्या पर बर्तन की दुकानों से लेकर सोने- चांदी की दुकानों में एक अलग ही रौनक देखी जा रही है, जहां खरीदारी के लिए ग्राहक पहुंचने शुरू हो गए हैं. मार्केट में लोकल रंग-बिरंगे लाइटों के अलावा चाइनीज लाइट्स और रंग-बिरंगे मिट्टी के दीयों की दुकानें भी जगह-जगह सज हुई हैं. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस और दीपावली में जमकर बिक्री होगी और कारोबार मुनाफे का होगा.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2SFebLz
Previous
Next Post »