VIDEO: पटना में छतों पर भी पूजा कर रहे हैं छठ व्रती

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी बिहार में शुरू हो गई है. पटना समेत तमाम शहरों के घाटों को सजाया जा रहा है. आस्था और विश्वास के महापर्व 'छठ' की महिमा ऐसी है कि ये न केवल देश बल्कि विदेशों में भी प्रचलित है. वहीं, पटना में लोग अब बढ़-चढ़कर छतों पर भी छठ कर रहे हैं. हाल के दिनों में पटना के छठ घाटों पर कई हादसे हुए हैं, जिसकी वजह से लोग अब छत पर या आसपास ही किसी तालाब पर छठ करने को सेफ मानते हैं. यही वजह है कि पटना में कई अपार्टमेंट्स या घरों में लोग अब छत पर ही घेरा बनाकर छठ करने लगे हैं. लोगों का मानना है कि छत पर अपने पूरे परिवार के साथ बिना किसी परेशानी और डर के छठ व्रत पूरा हो जाता है. (पटना से ज्योति मिश्रा की रिपोर्ट)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Dy6Dpl
Previous
Next Post »