हम सबके घरों में TV के रिमोर्ट को लेकर एक चीज़ तो ज़रूर कॉमन होगी. जब भी घर पर रिमोर्ट ज़रा सा भी काम करना बंद कर देता है तो हम उसे हाथ पर खूब पटकते हैं, कि बस वह काम करने लग जाए. ऐसे में थोड़ी देर के लिए रिमोर्ट काम करने लगता है और फिर बंद हो जाता है. इस तरह हमें ठीक से पता ही नहीं चलता कि असल में Remote का सिगनल खराब है या उसमें लगी बैटरी खत्म हो गई है. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखा जा सकता है पूरा प्रोसेस, जिससे चेक किया जा सकता है कि रिमोर्ट खराब है या बैटरी खत्म हो गई है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2r6Rkfo
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2r6Rkfo
ConversionConversion EmoticonEmoticon