 महाराष्ट्र के यवतमाल में पतंग के चक्कर में एक मासूम बच्चा इमारत से नीचे गिर गया. ये किसी चमत्कार से कम नहीं कि बच्चा छत से नीचे गिरा लेकिन बिल्डिंग के नीचे खड़े दोस्त के ऊपर गिरने से उसकी जान बच गई. ये पूरी घटना इमारत में लगे सीसीटवी में क़ैद हुई. 9 साल का स्वप्निल अपने दो दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी उनकी नज़र एक कटी हुई पतंग पर पड़ी. पतंग पांच मंज़िला इमारत पर फंसी थी जिसे देखकर स्वप्निल चुपचाप छत पर चला गया. स्वप्निल टैरेस से लटकी पतंग निकालते वक्त फिसलकर नीचे गिर गया. नीचे उसका दोस्त झुक कर कुछ उठा रहा था तभी वो सीधे उसकी पीठ पर आ गिरा.
महाराष्ट्र के यवतमाल में पतंग के चक्कर में एक मासूम बच्चा इमारत से नीचे गिर गया. ये किसी चमत्कार से कम नहीं कि बच्चा छत से नीचे गिरा लेकिन बिल्डिंग के नीचे खड़े दोस्त के ऊपर गिरने से उसकी जान बच गई. ये पूरी घटना इमारत में लगे सीसीटवी में क़ैद हुई. 9 साल का स्वप्निल अपने दो दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी उनकी नज़र एक कटी हुई पतंग पर पड़ी. पतंग पांच मंज़िला इमारत पर फंसी थी जिसे देखकर स्वप्निल चुपचाप छत पर चला गया. स्वप्निल टैरेस से लटकी पतंग निकालते वक्त फिसलकर नीचे गिर गया. नीचे उसका दोस्त झुक कर कुछ उठा रहा था तभी वो सीधे उसकी पीठ पर आ गिरा.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2qLrJZ8
 
ConversionConversion EmoticonEmoticon