क्या RSS की तुलना ख़ालिस्तानी आतंकियों से की जा सकती है? जिन खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने सिखों के सबसे पवित्र स्थल अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर पर क़ब्ज़ा कर लिया और वहाँ हथियारों का जखीरा जमा किया. क्या RSS के इतिहास में कभी ऐसी बातें सुनने को मिलीं? क्या किसी ने कभी सुना है कि तालिबान की तरह आँखों पर पट्टी बाँधकर गला रेत कर RSS के लोग किसी की हत्या कर देते हैं? आपने भले ही ऐसा नहीं सुना हो, लेकिन इन दिनों देश में सियासी फ़ायदे के लिए इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सबरीमला में आस्था की आड़ में RSS फ़ैसले का विरोध कर रहा है. क्या सिर्फ़ इसी वजह से किसी भी पार्टी को RSS की तुलना खालिस्तानी आतंकियों या तालिबान से करने का लाइसेंस मिल जाता है.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2DDwYBS
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2DDwYBS
ConversionConversion EmoticonEmoticon