'पोस्टर' : काशी पर एक बार फिर चढ़ा है भगवा रंग

काशी को भगवान शिव की नगरी कहा जाता है, 12 में एक ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ भी वाराणसी में है लेकिन इन दिनों इस धार्मिक नगरी पर राजनीति का रंग चढ़ा है. सड़कें, गली, चौराहे एक बार फिर भगवा है और मोदी माँ गंगा का आशीर्वाद लेने 15वीं बार काशी की दहलीज़ पर दस्तक देने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी बार-बार काशी को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की बात भी कहते रहे हैं. बनारस को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए 2014 से ही कई योजनाएं शुरू कर दी गई थीं. एक बार फिर सरकार काशी के वासि लिए योजनाओं का पिटारा खोल रही है, काशी को क्योटो बनाने के लिए फिर बड़े ऐलान होंगे लेकिन यूपी के 'पोस्टर' पर काशी पिछले चार सालों में कितनी बदली है ये जानना भी ज़रूरी है. इनमें से कुछ परियोजनाओं का काम तो पूरा हुआ लेकिन ज़्यादातर योजनाओं पर अभी भी काम चल रहा है. देखें वीडियो में पूरी रिपोर्ट...

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2DfL1NN
Previous
Next Post »