'आर पार' : चुनावी महाभारत में कौरव-पांडव!

क्या कांग्रेस की चुनावी चाल खुद उसी पर भारी पड़ रही है? ये सवाल इसलिए क्योंकि राज्यों के चुनाव में कौरव और पांडव का दाँव चल दिया गया है. पहले कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सजावट के आधार पर महिलाओं को टिकट नहीं दिया है. फिर शिवराज सिंह चौहान ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए कांग्रेस को कौरव सेना जैसा बता दिया और इसके साथ चुनाव में गोरों और चोरों की चर्चा भी शुरु हो गई है. आज बड़ा सवाल ये है कि क्या इस चुनाव में कांग्रेस बार-बार हिट विकेट हो रही है? क्योंकि कभी बन्द कमरे में मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप, कभी शिवलिंग और बिच्छू पर विवादित बयान. कभी RSS पर बंदिशें लगाने पर सफाई. 'आर पार' में आज इन्हीं मुद्दों पर हुई बहस...

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2Ba0kGf
Previous
Next Post »