VIDEO: होटल में हो रही बाल मजदूरी, पुलिस ने छापा मारकर छुड़ाया

चाइल्ड लेबर पर पुलिसिया शिकंजा सख्त हो रहा है. इसी कड़ी में श्रम विभाग ने कैमूर जिले के मोहनिया बस पड़ाव में स्थित होटलों में छापेमारी की और मौके से दो बाल मजदूरों को मुक्त किया. विभागीय अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रम विभाग की टीम ने योजना बनाकर मोहनिया बस पड़ाव में स्थित होटलों में छापामारी अभियान शुरू किया. यहां एक होटल से दो बाल मजदूर मिले, जिन्हें होटल मालिक बड़े-बड़े झांसे देकर लाया था और लाकर होटल में प्लेट धुलवाने के काम में लगा दिया. बच्चों को चाइल्ड लाइन भेजा जा रहा है ताकि सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएं. बता दें कि दुर्गापूजा के दौरान बालश्रम में बढ़ोत्तरी हो जाती है, इसे ही देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है. (रिपोर्ट- प्रमोद कुमार)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2yGH14O
Previous
Next Post »