राहुल गाँधी आज भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में थे. मक़सद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार करना था. लेकिन राहुल की राजनीतिक यात्रा को धार्मिक फ्लेवर देने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी. चुनावी रैली और रोड शो से पहले राहुल कामतानाथ के दर्शन के लिए श्रीकामदगिरि मन्दिर पहुँचे. कामतानाथ की पूजा-अर्चना की वजह से उन्हें रैली में पहुँचने में देरी हुई. इसका जिक्र राहुल ने रैली में किया. चित्रकूट के मन्दिर और आसपास के इलाके में पोस्टरों के जरिए राहुल को रामभक्त बताया गया. कांग्रेस इतिहास के सबसे बुरे दिनों से गुजर रही है. फिलहाल राहुल के बदले-बदले अंदाज से कई सवाल खड़े होते हैं.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2zLQnxU
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2zLQnxU
ConversionConversion EmoticonEmoticon