केंद्रीय मंत्री और BJP नेता गिरिराज सिंह ने अपने एक बयान से सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है. भारत के मुसलमानों को राम का वंशज बताते हुए गिरिराज सिंह ने उन्हें राम मंदिर निर्माण में मदद करने की नसीहत दे दी, लेकिन साथ ही धमकी भरे अंदाज में वो ये भी कह गए कि अगर हिंदुओं के गुस्से की ज्वाला भड़की तो अंजाम न जाने क्या होगा. उनके इस बयान का मकसद जो भी रहा हो लेकिन विरोधी दलों को उन पर हमले का मौका मिल गया और हर दल और हर नेता उन पर टूट पड़ा. इन हमलों के बाद भी गिरिराज सिंह अपने बयान पर कायम हैं और नए तर्कों से विरोधियों का सामना कर रहे हैं. लेकिन गिरिराज सिंह के बयान ने जो सवाल खड़े किए हैं वो अब भी जवाब की मांग कर रहे हैं.
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2R1KP8u
from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2R1KP8u
ConversionConversion EmoticonEmoticon