HTP : क्या शिवसेना अध्यादेश के जरिए राम मन्दिर निर्माण की माँग चुनावी फ़ायदे के लिए कर रही है?

'अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मन्दिर नहीं बना तो BJP का राम नाम सत्य हो जाएगा. BJP अध्यादेश लाकर राम मन्दिर निर्माण की राह बनाए.' आस्था और भावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर शिवसेना का ये आक्रामक अंदाज आने वाले दिनों की सियासत का ट्रेलर है. 2019 में राम मन्दिर बड़ा मुद्दा बनेगा, ये तय है. BJP के लिए राम मन्दिर हमेशा मुद्दा रहा है. लेकिन अब BJP के सहयोगी दल और विरोधी दल भी अपनी-अपनी सियासत के हिसाब से इसे मुद्दा बना रहे हैं. शिवभक्त के बाद रामभक्त बने राहुल की पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी राय रखने से कतराती है. राम मन्दिर की बहस में अपना नज़रिया साफ़ करने से बचती है. लेकिन हिन्दू वोटों की फ़िक्र उन्हें है. समाजवादी पार्टी से लेकर शिवसेना तक BJP के सामने अपनी ताक़त बढ़ाने के लिए इस मुद्दे पर जम कर सियासत कर रही हैं. लेकिन अब शिवसेना इस मुद्दे पर जिस तरह BJP पर हमलावर है. वो 2019 का चुनावी मुद्दा तय करने वाला रुख़ साबित हो सकता है.

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2A0bzk7
Previous
Next Post »