'आर पार' : राफ़ैल डील में खोट या भ्रष्टाचार की खोखली चोट?

राफ़ैल डील पर जिस अंदाज़ में सियासत हो रही है, उसे देखकर यही शब्द ज़हन में आता है कि अबकी बार सियासी मर्यादा तार तार. क्योंकि पहले इसी डील को लेकर प्रधानमंत्री को चोर गया गया और अब भ्रष्ट कहते हुए इस्तीफा मांगा जा रहा है. सवाल किसी को चोर या भ्रष्ट कहने पर नहीं है. लेकिन ये तो ज़रूर पूछा जाएगा कि एक मौजूदा प्रधानमंत्री को चोर या भ्रष्टाचारी कहने का सर्टिफिकेट किस कोर्ट ने दिया है? लेकिन राहुल ने वार किया तो BJP ने राहुल को मसखरा राजकुमार बताते हुए कहा कि पूरा का पूरा गाँधी परिवार भ्रष्ट है. लेकिन आज बड़ा सवाल है कि जिस राफैल डील पर अपशब्दों की झड़ी लगा दी गई है, क्या उसमें खोट है या फिर ये सिर्फ खोखली चोट है?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2CdBbLA
Previous
Next Post »