'आर पार' : 2019 के लिए 'अच्छा हिन्दू' दाँव

आज देशभर में राहुल गाँधी के 'कन्फ़्यूज़न' की जमकर चर्चा हो रही है क्योंकि राहुल के 'कन्फ़्यूज़न' के चलते उन पर मानहानि का मुकदमा हो गया है. ये पूरी कहानी हम आपको समझाएंगे. लेकिन बड़ी खबर ये भी है कि राहुल ने BJP के दमदार सियासी दाँव यानी हिन्दुत्व के मुद्दे पर BJP को ललकारा है. राहुल कह रहे हैं कि उन्हें हिन्दुत्व की समझ BJP से कहीं ज्यादा है. राहुल ने ये भी कहा कि मैं हिन्दूवादी नेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता हूँ. मैं हर धर्म, हर जाति, हर भाषा का नेता हूँ. उधर BJP कह रही है कि पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी ही 'कन्फ़्यूज़न' में फंसी है. क्योंकि पहले खुद को सेक्युलर सोच वाली पार्टी कहने वाली कांग्रेस कभी हिन्दुत्व की राह पकड़ लेती. कभी राहुल को शिवभक्त बताती है तो कभी राहुल कहते हैं कि वो हिन्दुओं के नहीं सबके नेता हैं तो क्या वाकई कांग्रेस सियासी 'कन्फ़्यूज़न' में फंस गई है. इसी पर हुई देश की सबसे बड़ी बहस. 

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2OkZNVu
Previous
Next Post »