'आर पार' : हिन्दुत्व की धुरी पर 2019 ?

एक तरफ RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार को दो टूक संदेश दे दिया है कि कानून लाओ और अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनाओ. BJP के लिए इस संकेत के बहुत बड़े मायने हैं क्योंकि इस संदेश के पीछे 2019 का संकेत भी छुपा है. वैसे मोहन भागवत ने हाल ही में ये भी कहा था कि विपक्ष में भी खुलकर राम मंदिर का विरोध करने की हिम्मत नहीं है. क्योंकि राम देश की बड़ी आबादी के इष्टदेव हैं. लेकिन आज एक और बड़ी घटना हुई है.. क्योंकि कांग्रेस के बड़े नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद का दर्द छलका है. वो कह रहे हैं कि पहले 95% हिन्दू मुझे अपने कार्यक्रमों में बुलाते थे, अब सिर्फ 20% हिन्दू ही बुलाते हैं. क्योंकि उन्हें मुझे बुलाने में शायद डर लगता है. सवाल है कि क्या हिन्दुत्व 2019 चुनाव की धुरी बन गया है?

from Latest News शो News18 हिंदी https://ift.tt/2PaceYq
Previous
Next Post »