चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iVOOMi ने अपने सब-ब्रांड Innelo के तहत 18 सितंबर को अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम 'innelo 1' है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. 'innelo 1' एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नॉच डिस्प्ले के साथ 5.86 इंच की HD+ 19:9 स्क्रीन दी गई है. यह अमेजन इंडिया पर 'पर्सियन रेड', 'पैसिफिक ब्लू', 'प्लैटिनम गोल्ड' और 'मिडनाइट ब्लैक' रंगों में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में फेशियल रिकॉगनिशन फीचर के साथ 3,000 mAh की बैटरी लगी है. यह डिवाइस 'स्मार्टमी ओएस 3.0' पर चलता है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित है और फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का एमटीके प्रोसेसर लगा है. फोन में 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2MTInhI
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2MTInhI
ConversionConversion EmoticonEmoticon