EXCLUSIVE: तनुश्री दत्ता बोलीं- नाना पाटेकर ने मुझे गलत ढंग से छूकर प्रताड़ित किया

बीते दिनों #Metoo मूवमेंट चर्चा में रहा. बॉलीवुड में भी एक्ट्रेसेज समय-समय पर इस मामले पर बोलती आई हैं. अब इस कड़ी में 'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का नाम जुड़ा है. न्यूज़ 18 इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तनुश्री ने तनुश्री ने दावा किया कि उन्होंने नाना पाटेकर से जुड़े जो भी बयान दिए हैं वो सही हैं. साथ ही हुन्होने ये भी कहा कि ये कोई नया बयान नहीं है इस बात को मैं फिल्म हॉर्न ओके के वक्त भी उठा चुकी हूं लेकिन तब मेरी बात दबा दी गई थी. बता दें उन्होंने नाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाना पाटेकर उनके साथ एक इंटिमेट सीन करना चाहते थे. तनुश्री ने कहा, हॉलीवुड में #Metoo मूवमेंट एक साल पहले हुआ है. लेकिन भारत में ये सालों पहले हो चुका था. शायद इस देश के इतिहास में मीडिया के क्षेत्र से मैं पहली महिला हूं जो इस मामले पर सामने आकर बोल रही है. देखें ये वीडियो...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2xPdBkP
Previous
Next Post »