खीर बनाने के लिए अगल-बगल से भी लोग लेते हैं दूधः वशिष्ठ नारायण सिंह

उपेन्द्र कुशवाहा के खीर बनाने वाले बयान पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी इशारो इशारो में चुटकी ली है. उन्होंने रविवार को कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है. वे चाहे जिसके साथ मिलकर खीर बना सकते हैं. साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये भी कहा की खीर के लिए लोग दूध अगल-बगल से भी लेते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है. इस दौरान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कुशावा के कानून- व्यवस्था वाले तंज पर भी पलटवार किया. वहीं, दिल्ली से पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने उपेन्द्र कुशवाहा के सवाल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बता दें कि पिछले महीने बीपी मंडल की 100वीं जयंती के मौके पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि यदुवंशियों (यादव) के दूध और कुशवंशियों (कोइरी) के चावल मिल जाये तो खीर बनने में देर नहीं लगती है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Id9rI6
Previous
Next Post »