गणपति बप्पा की आरती में कटरीना से हो गई बड़ी गलती

बप्पा के दिन चल रहे हैं आम-खास सभी उनकी खातिरदारी में लगे हैं. हर तरफ पूजा पाठ का माहौल है. लेकिन इसी पूजापाठ के माहौल में कटरीना से ऐसी गलती हो गई कि अब उनके फैन्स उन्हें सही तरीके समझा रहे हैं. दरअसल कटरीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में कटरीना बप्पा की आरती उतारती नजर आ रही हैं. अब यूं तो आरती में कोई बड़ी साइंस नहीं है. लेकिन कटरीना ने आरती की थाली विपरीत दिशा में घुमा दी. इस वजह से सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उन्हें उनकी गलती दिखाने लगे.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2QtTCR5
Previous
Next Post »